सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार ने नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का किया गया सम्मान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 9, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार ने नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का किया गया सम्मान

 


 



बसना- नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में स्वागत समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा मां सरस्वती,  भारत माता एवं ओम के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को अंगवस्त्र सहित  पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में विद्यालय परिवार व नगरवासी काफी उत्साहित रहे। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

       विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि मैं हमारे विद्यालय परिवार के साथ खड़ा हूं। और भविष्य में भी इसी तरह साथ खड़ा रहूंगा। शिक्षण संस्थानों की समस्याओं की समाधान के लिए सदैव तत्पर रहुंगा। शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा शिक्षा द्वारा हमें नैतिक मूल्यों, समाज सेवा की भावना, सामाजिक न्याय, और समरसता के महत्व को समझने में मदद मिलती है। शिक्षित लोग समाज की समस्याओं के समाधान में योगदान करते हैं, सामाजिक बदलाव को प्रोत्साहित करते हैं, और समाज के उद्धार में योगदान करते हैं। शिक्षा मानव जीवन के हर पहलू पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना व समस्याओं का समाधान करना। क्षेत्र से भ्रष्टाचार को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने इस भव्य स्वागत के लिए विद्यालय परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया।

        कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व व्यवस्थापक आनंद मदनानी, अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष रघुवीर श्रीवास्तव, प्राचार्य नंदुराम अग्रवाल, प्रधानाचार्य भरोसराम साव, प्रभारी आचार्य धनुर्जय साहू, आचार्य किशोर पाण्डे, धनेश्वर साहू, भाजपा नेता सुवर्धन प्रधान, सुभाष शर्मा, संतराम भारद्वाज, निर्मल अग्रवाल, नरेन्द्र बोरे, पूर्व जिला सदस्य पुष्पलता साव, ललित रात्रे,जसवीर सिंह जटाल, सपना अग्रवाल, तरुणदास, जितेन्द्र अग्रवाल आदि प्रमुख जनों का योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer