थाना सरसीवां पुलिस द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर करोडो रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गिरुफ्तार आरोपी- नारायण दास मानिकपुरी ग्राम खम्हरिया थाना सरसीवां 02. नान्हूदास ग्राम सुआताल थाना सारंगढ 03. रेशम केवर्त ग्राम बरभाठा थाना बिलाईगढ 04. घासिदास मानिकपुरी ग्राम तेन्दुआ थाना सरसीवां
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया एवं DSP महोदय सारंगढ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश में आज दिनांक को एक प्रार्थी अर्जुनलाल जांगडे (शिक्षक) साकिन सेमरिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रोशनी फाउन्डेशन के संचालक ग्राम भाठा खम्हरिया के नारायण दास मानिकपुरी जो रोशनी फाउन्डेशन का संचालक है जिसे मुलाकात होने पर रोशनी फाउडेशन के बारे में बताये और उसके साथ ग्राम सुवाताल के नान्हूदास, बरभांठा के रेशम केवर्त, एवं ग्राम तेन्दुआ का घासिदास मानिकपुरी लोग भी साथ में रहते थे जो स्वंय को संस्था का प्रमुख व्यक्ति होना बताते थे वे सभी लोग हमारे रोशनी फाउन्डेशन में नगदी रकम जमा करने पर एक वर्ष तक प्रति माह 30 प्रतिशत अतिरिक्त सम्मान राशि दिया जाता है व एक वर्ष पूर्ण होने पर जमा किये मूल धन रकम को वापस करते है तुम लोग भी पैसा जमा करोगे तो तुम लोगों को भी एक वर्ष तक प्रतिमाह 30 प्रतिशत सम्मान राशि देगे एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर तुम्हारे जमा किये मूलधन रकम को वापस करेगें बोले थे तो मैं दिनांक 06.07.2023 को अशोक कुमार जोल्हे निवासी मधूबन खुर्द के साथ ग्राम भांठा खम्हरिया के नारायण दास मानिकपुरी के घर गये तो तुम लोग पैसा जमा करो तुम लोगों को भी एक वर्ष तक प्रतिमाह 30 प्रतिशत सम्मान राशि देगें एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर तुम्हारे जमा किये मूलधन रकम को वापस करेंगें बोलकर लालच दिये तब हम लोग भी उनके बातो से लालच में आकर उसी दिन उसके घर में ही में नगद 200000रू दिया हूं एवं दिनांक 17.09.2023 को 150000 रू नगद उसके घर में जाकर दिया हूं तथा दिनांक 15.10.2023 को उसके घर जाकर नगद 400000 रू दिया हूं एवं 1000000 रु योनो एसबीआई से नारायण दास के बैंक एकाउन्ट में ट्रांसफर किया हूं ये लोग मेरे से कुल 1750000 रु का धोखाधडी किये है और अभी तक उनके द्वारा मुझे कोई सम्मान राशि नहीं दिये है और न ही मेरे द्वारा जमा किये पैसा को वापस किये है मांगने पर आज देगें कल देगे कहकर टाल मटोल कर रहे है एवं अशोक कुमार जोल्हे भी नारायण दास व उसके साथियों के बादो से लालच मे आकर 1100000 रु दिया है उसे भी कोई सम्मान राशि नहीं दिये है और न ही उसका भी मूलधन पैसा को वापस किये है इस प्रकार रोशनी फाउन्डेशन के संचालक नारायणदास मानिकपुरी व उसके साथियों द्वारा 30 प्रतिशत प्रतिमाह देने का लालच देकर रकम लेकर धोखाधडी किये है बाद में मुझे जानकारी हुआ है कि कन्हैया लाल साहू ग्राम मोहतरा, सोनाउ राम साहू ग्राम गोपालपुर कृष्ण कुमार जाटवर ग्राम सेन्दुरस, रामचरण सोनवानी ग्राम सरसीवा, रामभरोष निवासी भटगांव, बन्द्रशेखर साहू निवासी रायकोना एवं क्षेत्र के अन्य लोगों को भी रोशनी फाउन्डेशन के संचालक नारायण दास मानिकपुरी व उनके साथियों द्वारा रोशनी फाउन्डेशन मे रकम जमा करने पर एक वर्ष तक प्रति माह 30 प्रतिशत सम्मान राशि देने व एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर मूलधन राशि वापस करने का लालच देकर रकम लेकर धोखाधडी किये है। रिपोर्ट पर आरोपीगण को विधित गिरुफ्तार कर गिरुफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जाता है।
उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश में प्र0आर0 धनेश्वर उरांव, जयराम साहू, फागूलाल निराला, सुमत डहरिया, भीखम सिदार, कन्हैया खुंटे आर0 कुंजबिहारी निराला, मुनी अनंत, गौरीशंकर भारद्वाज, दिलीप स्नेही, धनंजय खांण्डेकर का विशेष योगदान रहा है।