पुलिस थाना बसना की कार्यवाही * अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 7, 2024

पुलिस थाना बसना की कार्यवाही * अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी




बसना- पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ गांज की तस्करी रोकने बसना पुलिस सजग है।

 पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार उड़ीसा से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि उड़ीसा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहा से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुंचाये जाते हैं। प्रतिदिन भारी मात्रा में गांजा की सप्लाई हो रही है। पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर कार्रवाई करती है। मात्र 10% गांजा तस्करों को पुलिस पकड़ पाती है, बाकी 90% गांजा तस्कर पुलिस पकड़ से बाहर अपने काम को अंजाम देकर सफलता पूर्वक करने में सफल हो जाते हैं।


 मुखबिर द्वारा थाना बसना पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा पदमपुर की ओर से बसना तरफ एक काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल में गांजा लेकर जाने की सम्भावना है कि मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के सिटी ग्राउंड के पास बसना में कुछ समय बाद एक काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल आया जिसे घेराबंदी कर रोके जो अपने मोटर सायकल के पीछे सीट में एक सफेद प्लास्टिक बोरी था बोरी अंदर में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताये जिनका नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम नंदलाल राठौर पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सामतपुर चचाई रोड पटौरा टोला थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर (म0प्र0) जिनके कब्जे से 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा सफेद एवं हरा रंग पलास्टिक झिल्ली सहित अवैध मादक पदार्थ गांजा बोरी सहित वजनी 20 किलो 100 ग्राम शुद्ध गांजा का वजन 20 किलो ग्राम कीमती 10,00,000 रूपये। 02. घटना में प्रयुक्त एक पुरानी इस्तेमाली काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल जिसका इंजन नंबर G3C8E0388767 चेचिस नंबर ME1RG072AG0256586 कीमती 50,000 रूपये (दस लाख पचास हजार रूपये) को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer