राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला में डिजेन्द्र कुर्रे एवं सुंदर डड़सेना हुए शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 20, 2024

राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला में डिजेन्द्र कुर्रे एवं सुंदर डड़सेना हुए शामिल




बसना :- राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला रुम टू रीड के सहयोग से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला रायपुर में दिनांक 16/1/2024 से 18/1/2024 को आयोजित हुआ जिसमें महासमुंद जिले से डिजेन्द्र कुर्रे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर एवं सराईपाली से सुंदर लाल डड़सेना शामिल हुए।

इस कार्यशाला मे प्रतिभागियो को बच्चों के परिवेश व स्तर के अनुरूप कहानी निर्माण हेतु लेखन के विधा व उनके नियमो से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अवगत कराकर कहानी निर्माण कर कहानी की सामूहिक समीक्षा की गई।

कहानी निर्माण में छोटे छोटे महत्वपूर्ण बिंदुओं  पर ध्यान केंद्रित कर बाल साहित्य हेतु कविता कहानी व बिग बुक निर्माण करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया प्रत्येक शिक्षक के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ। द्वितीय दिवस में एम सुधीर सर  समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़, ने ज्यादा से ज्यादा कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया बी.आर. सी.ललित देवता ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे,लोकेशवर कंवर,विनोद शुक्ला के अलावा समन्वयक एवं शिक्षकों ने बधाई दिए।

Post Bottom Ad

ad inner footer