दंतेवाड़ा-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के द्वारा आज गीदम विकासखंड के निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम जावंगा का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यो को देखा और गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में नियमित (क्यूरिंग) पानी का इस्तेमाल भरपूर मात्रा करें ताकि आगे कोई इससे समस्या ना हो। साथ ही इसे समय सीमा में जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसके पश्चात उन्होंने धान खरीदी केन्द्र हारम की भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्र में पेयजल की व्यवस्था अंदर और बाहर दोनों स्थानों में सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही ’’टेंपोलिंग’’ की व्यवस्था पर ध्यान दे ताकि धान जिस स्थान पर रखा जा रहा है। वहां खास तौर पर धूप नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने बोरो को सिलने के लिए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर 31 जनवरी से पहले ही कार्य को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि धान बिक्री हेतु आये किसानों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए उनके अनुरूप ही कार्य करें।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कृषि विज्ञान केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि बायोफ्लॉक प्रोडक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे छोटी मछली उत्पादन क्षमता बढ़ सके और इसके अलावा कुक्कुट पालन के अन्तर्गत अंडा उत्पादन को बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।