दंतेवाड़ा, 16 जनवरी 2024। जिले के कुआकोण्डा ब्लॉक अंतर्गत बुरगुम रेवाली क्षेत्र में बहने वाले मलगेर नाले पर पुलिया निर्माण हेतु सर्वे का कार्य कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार प्रारंभ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि मलगेर नाले के कारण ग्राम बुरगुम, ग्राम रेवाली क्षेत्र मुख्यालय से कटे हुए थे इसके अलावा वाहन पहुंचने का कोई अन्य मार्ग भी नही था। पहुंच मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को अत्याधिक दिक्कते तो होती ही थी साथ ही शासन की मुलभूत सेवाओं को भी इन क्षेत्रों तक पहुंचाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। फिर कुछ क्षेत्र विशेष होने के कारण भी यहां पुलिया सड़क बनाने में प्रशासनिक कठिनाइयां आ रही थी कुल मिलाकर वर्षा के दिनों में यह क्षेत्र पुरी तरह से अलग-अलग हो जाते थे। बहरहाल कलेक्टर द्वारा इन परिस्थितियों का त्वरित संज्ञान लिया गया और उनके निर्देश के अनुरूप अभी सर्वे का प्रारंभ कर दिया गया है। इस प्रकार आने वाले दिनों में बुरगुम रेवाली क्षेत्रों के ग्रामीणों की एक बड़ी समस्या हल हो जायेगी।
Post Top Ad
Tuesday, January 16, 2024
Home
Unlabelled
मलगेर नाला में पुलिया हेतु सर्वे का कार्य हुआ प्रारंभ *बुरगुम एवं रेवाली क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगी राहत
मलगेर नाला में पुलिया हेतु सर्वे का कार्य हुआ प्रारंभ *बुरगुम एवं रेवाली क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगी राहत
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)