जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर।
दंतेवाड़ा- भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के आईएएस मयंक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यहां से स्थानांतरित कलेक्टर विनीत नंदनवार से कलेक्टर पद का प्रभार प्राप्त किया है। श्री मयंक चतुर्वेदी इससे पहले गौरेला पेंड्रा मरवाही में सहायक कलेक्टर, एसडीएम और धमतरी जिले में सीईओ जिला पंचायत तथा आयुक्त नगर पालिका निगम रायपुर के पद पर कार्य कर चुके हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम जयंत नाहटा, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी गण मौजूद थे।