जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर दंतेवाड़ा- जिला मुख्यालय के कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन साप्ताहिक बाजार के दिन में होने से बहुत कम संख्या में लोग जन दर्शन कार्यक्रम में अपना आवेदन लेकर पहुंचे। कुल 21लोगों ने जन् दर्शन कार्यक्रम में अपना आवेदन विभिन्न कार्यों हेतु जमा किया है।कुछ दिन पूर्व आसपास गावों में अच्छी तरह से मुनादी की गई होती ,तो जन दर्शन कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ होती है ।साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों अच्छे तरीक़े से पहुंचता ।जनपद पंचायत कार्यालय के अलावा जन दर्शन कार्यक्रम ग्रामीणों के बीच बाजार स्थल या पंचायत स्थल पर होती तो काफी ग्रामीण जागरूक होते और जन दर्शन का लाभ ले पाते। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में एसडीएम दंतेवाड़ा जयंत नाहटा जनपद पंचायत सीईओ आशीष डे ,तहसीलदार कटे कल्याण पंकज बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी पुष्कर वर्मा पुष्कर वर्मा, खंड स्त्रोत समन्वयक प्रमोद कर्मा , कृषि विभाग के एस ए डी उईके ,उद्यानिकी विभाग रो आर एच ओ राहुल साहू, पीएचई विभाग प्रकाश मरकाम, खाद्य विभाग सचिन धृत लहरे एवं कार्यालय कर्मी एवम् ग्रामीण जन उपस्थित रहे।