भजन मेला लेंधरा में मार पिट करने वाले मेला समिति पर कोसिर थाना में हुई शिकायत..मेला समिति को थाना बुलाकर पूछ ताछ जारी.. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 24, 2024

भजन मेला लेंधरा में मार पिट करने वाले मेला समिति पर कोसिर थाना में हुई शिकायत..मेला समिति को थाना बुलाकर पूछ ताछ जारी..

सारंगढ़ – कोसिर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लेंधरा छोटे में बीते रात भजन मेला का समापन था जिसमे मेला में कुछ लोगों के द्वारा झगड़ा होने के बात सामने आई,वहीं मेला समिति के लोगों के द्वारा सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन को बीते रात करीब 10 बजे बुला कर लेजाया गया, घटना स्थल में मौक़े पर संतोष टंडन के पहुंचते ही मेला समिति के लोगों के द्वारा अचानक सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन के साथ मार पिट करना चालु कर दिया, किसी तरह संतोष टंडन अपने जान बचाते वहां से भाग निकला और आनन फानन में मार पिट का शिकायत संतोष टंडन के द्वारा कोसिर थाना में दर्ज कराया गया है, मेला समिति के लोगों के द्वारा सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन से मार पिट करने की सुचना सुबह गांव वालों को मिला जिससे 24/01/2024 को सुबह गांव वालों ने पंचायत बुलाया, जहाँ मेला समिति को पंचायत में बुलाने पर उनके द्वारा नहीं आने की बात कही गई,


जिस पर संतोष टंडन के समर्थको ने कोसिर थाना में सुचना दिया, कोसिर पुलिस को सुचना मिलने पर मेला समिति के बदमाशों को कोसिर थाना ले जाया गया है

आपको बता दें संतोष टंडन का बड़े भजन मेला में अहम सहभागीता रहा हैं उनके द्वारा भजन मेला के लिए सभी विभागों से बोल कर हमेशा मेला स्थल पर रहकर,मेला समितियों के लिए सहयोग किया था, उसके बावजूद भी सभी प्रकार के सहयोग को भूलकर मेला समिति के द्वारा सहयोग करने वाले सरपंच प्रतिनिधि संतोष के साथ मार पीट किया गया,

संतोष टंडन के समर्थकों में भारी आक्रोश


वहीँ संतोष टंडन के साथ हुए मार पिट को देख कर उसके समर्थको में भारी आक्रोश हैं, सभी समर्थको का कहना हैं की अगर मेला समिति के ऊपर उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो कोसिर थाना के घेराव एवं लेंधरा मार्ग को चक्का जाम किया जाएगा


शिकायत कॉपी



क्या कहते हैं कोसिर थाना प्रभारी


संतोष टंडन के द्वारा बीते रात मेला समिति के खिलाफ शिकायत दिया गया हैं शिकायत मिलने पर मेला समिति को पूछताछ के थाना बुलाया गया हैं जांच के बाद उचित कार्रवा

ही किया जाएगा.।

Post Bottom Ad

ad inner footer