बसना -- बसना अंचल के युवा कवि डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर आए दिन साहित्य में कुछ ऐतिहासिक कार्य करते रहते है। उसी में एक और उपलब्धि की श्रीराम भगवान के आगमन प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर *अवध में राम पधारें है* पुस्तक राष्ट्रीय साझा संकलन का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक डॉ संपत अग्रवाल के कर कमलों बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता प्रकाश अवस्थी,नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, प्रेमचंद साव, आनंद चौहान के अलावा बसना के हजारों आम जनमानस उपस्थित रहे ।
इस काव्य संग्रह में देश के सुप्रसिद्ध 35 साहित्यकारों की रचना सम्मिलित है। जिसमें डॉ भगवत स्वरूप शुभम आगरा उत्तरप्रदेश, सागर सिंह भूरिया हिमाचल प्रदेश, बबली सिन्हा वान्या पटना बिहार, कीर्तिवर्धन मुजफ्फरनगर, बाकी छत्तीसगढ़ के कवि प्रेमचंद साव, आनंद चौहान, हेमंत खटकर, खगेन्द्र कुर्रे, मणिशंकर दिवाकर गदगद, बनारसी यादव, सावित्री सावि, विजय कन्नौजे, जलेश्वरी, गंगाशरण पासी, सुरेंद्र अग्निहोत्री, मोहन बंजारे, डॉ जयराम पटेल, अशोक बंजारे सुरेश चंद्रा, अश्वनी कोसरे प्रेरक, गीता उपाध्याय,शंकर सिदार, यशवंत चौधरी, रामसाय श्रीवास, अरविन्द श्रीवास, सुंदर डड़सेना, रामकुमार पटेल, वेद प्रकाश खांडेकर, अनिल जांगड़े, नरेन्द्र वैष्णव, कुमार कारनिक, तिलोत्मा पाण्डेय,अरविन्द सोनी, एवं जगबंधु यादव की रचनाएँ शामिल है।
विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल जी ने कहा कि प्रभु श्री राम जी के ऊपर कविताएं लिखकर सनातन धर्म की रक्षा कर रहें है। आज देश नहीं अपितु विश्व अयोध्या का गुणगान कर रहें है। इस पावन अवसर में विमोचन हो रहा है। संपादक डिजेन्द्र कुर्रे जी एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते है।