*मानिकपुरी पनिका समाज ने दी सतलोकी ओम प्रकाश मानिकपुरी को दी गई श्रद्धांजलि - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 15, 2024

*मानिकपुरी पनिका समाज ने दी सतलोकी ओम प्रकाश मानिकपुरी को दी गई श्रद्धांजलि

 




महासमुन्द -शबरी माता की नगरी शिवरीनारायण की पावन धरा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा प्रथम निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सतलोकी ओमप्रकाश मानिकपुरी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l


  बता दें कि अखिल ब्रम्हांड के नायक सद्गुरु कबीर साहेब जी की आरती के पश्चात् श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की गई l सर्वप्रथम सतलोकी ओमप्रकाश मानिकपुरी के छाया चित्र पर समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया l श्रद्धांजलि सभा को  प्रदेश संरक्षक  सत्यप्रकाश मानिकपुरी , प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल मानिकपुरी,प्रदेश संगठन प्रभारी गजानंद दास कुलदीप ,प्रदेश कोषाध्यक्ष  लोकनाथ केवड़ा , प्रदेश प्रवक्ता शरण दास राजन, मनोज मानिकपुरी, शेखर दीवान, शंकर दास महंत,पी डी मानिक, जगदीश दास राजन,शत्रुघन दास महंत अध्यक्ष कबीर आश्रम शिवरीनारायण,गुलाब दीवान प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्रीमती शांति महंत प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के अलावा सामाजिक जनों ने सतलोकी संत श्री ओमप्रकाश मानिकपुरी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा समाज हित में किये गये कार्यों को स्मरण किया। समाज को आगे बढ़ाने के लिए संत श्री ओमप्रकाश मानिकपुरी जी के बताये मार्ग पर चलना पड़ेगा। उनके द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन कि समाज को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए एक मुट्ठी चांवल और एक रूपये प्रतिदिन संचय करें, समाज मजबूत होगा और आगे बढ़ जायेगा।

 प्रदेश भर से पधारे सामाजिक जनों की आंखे उस वक्त नम हो गई जब सतलोकी ओमप्रकाश जी के परिजन शोक सभा में उपस्थित हुए l उनके बड़े भैय्या  माधो दास मानिकपुरी ने बताया कि वे सदा परिवार और समाज के लिए जिये l जैसा कि वे परिवार के हर सदस्य के लिए फिक्रमंद रहते थे वैसे ही सदा समाज के बेहतरी के लिए सोचते रहते थे l छ प मा प स के सभी सदस्यों ने सतलोकी ओमप्रकाश मानिकपुरी को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया lइस अवसर पर समाज के द्वारा सतलोकी ओमप्रकाश मानिकपुरी जी को उनके निस्वार्थ सेवा कार्य के लिए मरणोपरांत *पनिका गौरव सम्मान* उनके सुपुत्र मुक्तेश मानिकपुरी , भतीजे प्रेम मानिकपुरी को दिया गया l  सम्मान पत्र और *पनिका गौरव शिल्ड* प्रदेश संरक्षक द्वारा उनके परिजनों को ससम्मान सौपा गया l

उल्लेखनीय है कि सामाजिक और संवैधानिक परंपरा के अनुसार सतलोकी ओमप्रकाश मानिकपुरी के आकस्मिक निधन से रिक्त हुए सामाजिक पद प्रदेशअध्यक्ष के स्थान पर कार्यवाहक के रूप में श्री गोकुल दास मानिकपुरी को नियुक्त किया गया l

 ज्ञात हो कि संवैधानिक परंपरा अनुसार अध्यक्ष का पद किसी कारण से रिक्त होने पर उक्त पद की जिम्मेदारी कार्यवाहक के रूप में उपाध्यक्ष को प्रदान करने की परंपरा रही है l पूर्व में प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाल चुके  गोकुलदास मानिकपुरी (कोंडागांव) अब छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे l  गोकुल दास मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष सतलोकी श्री ओमप्रकाश मानिकपुरी जी के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और समाज के विकास को गति प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे l

 कार्यक्रम का संचालन कर रहे रायपुर संभाग के अध्यक्ष  मोतीदास मानिकपुरी ने सभा में पधारे सभी समाजिक जनों का आभार व्यक्त किया l

   उक्त अवसर पर सेवक दास दीवान जिलाध्यक्ष महासमुन्द, गोपाल दास महंत जिलाध्यक्ष रायगढ़,मोहर दास महंत जिला शक्ति,खोमन दास मानिकपुरी पूर्व जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, लीला दास मानिकपुरी जिलाध्यक्ष बिलासपुर, श्याम दास महंत भिलाई,जीवराखन मानिकपुरी,मोतीदास मानिकपुरी महानगर अध्यक्ष, कपिल दास रायपुर, भानुदास महंत रायगढ़,शोभीदास मानिकपुरी संभागीय सचिव,मलिन दास ब्लॉक अध्यक्ष बसना, तुलसी दास ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली, हीरालाल मानिकपुरी,संतकुमार दास , टंकेश्वर महंत उपाध्यक्ष,सुदीप मानिकपुरी महासचिव युवा प्रकोष्ठ के अलावा महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer