नगर पंचायत बसना में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस * अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने किया नगर पंचायत में वहीं सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष ने गांधी चौक में किया झंडोत्तोलन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 26, 2024

नगर पंचायत बसना में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस * अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने किया नगर पंचायत में वहीं सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष ने गांधी चौक में किया झंडोत्तोलन




बसना - नगर पंचायत बसना गणतंत्र दिवस समारोह को अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, अध्यक्षता सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि रमेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अभिमन्यु जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, रामचन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष शिशु मंदिर विद्यालय, कामेश बंजारा सांसद प्रतिनिधि,किशन अग्रवाल पार्षद मंचासीन रहे। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन पश्चात् झंडोत्तोलन किया गया।

      समारोह के मुख्य अतिथि गजेन्द्र साहू अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूं। गणतंत्र दिवस के इस महापर्व को हम सभी एकता भाई चारा व हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।आज के ही 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत का संविधान लागू हुआ था। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए बलिदानियों की ही देन है कि हम सभी एक साथ हैं।शहीदों को मैं श्रध्दा सुमन अर्पित करता हूं। उनके बलिदानों को हम व्यर्थ जाने नहीं देंगे।देश की सुरक्षा, गौरव उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। आप सभी के सहयोग से नगर पंचायत बसना का चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। अधोसंरचना मद के तहत् 50 लाख की लागत से विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य, केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत् 160.00 लाख के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त बाजार पारा में 25 लाख की लागत से पौनी पसारी तथा कश्यप मेडिकल से बायपास तक 50 लाख की लागत से नाली निर्माण कराया गया है। अधोसंरचना मद से 03 करोड़ के विभिन्न कार्य कराया गया है।नगर पंचायत बसना के अंतर्गत बस स्टैंड में सौन्दर्यीकरण का कार्य , नवीन व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त भव्य गार्डन, इंडोर स्टेडियम स्वीकृत कराया गया है जिसका निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।

    विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोकप्रिय विधायक डॉ संपत अग्रवाल के नगर अध्यक्ष कार्यकाल से विकास की ओर बसना अग्रसर है। बसना नगर के साथ ही पूरे बसना विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र अग्रवाल ने नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि बसना का विकास तभी होगा जब हम हम अपनी जिम्मेदारी को भली-भांति निभायें। स्वयं हो करके स्वच्छता अभियान पर ध्यान दें। प्रधानमंत्री मोदी जी का उदाहरण देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्वयं झाड़ू लगाकर देश की जनता को जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं।शहर में गंदगी न करें साफ सुथरा रखें जैसे कि हम अपने आप को रखते हैं। जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने मोदी जी की गारंटी पर अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

   उक्त अवसर पर पार्षद गण महेन्द्र सिंह अरोरा पिंटू, शीत गुप्ता,श्रीमती विनीता पवन अग्रवाल, डिम्पल छावड़ा,अमरीन इरफान गिगानी,अनीस धनानी,गौतम धृतलहरे,सोनू सोनवानी,डेनियल पीटर, रमेश सूर्या, आबिद खान , प्रदीप दास राजन,मुकेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति,अभय धृतलहरे, इंजीनियर भीष्मदेव प्रधान सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद दास ने किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer