संकल्प विकसित भारत यात्रा में विभिन्न योजनाओं के साथ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा आकर्षण का केन्द्र - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 16, 2024

संकल्प विकसित भारत यात्रा में विभिन्न योजनाओं के साथ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा आकर्षण का केन्द्र





बसना -- बसना विकासखंड के लोहडीपुर एवं जमदरहा पंचायत में संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता की पूजा अर्चना किया गया।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आँचल चंद्राकर के द्वारा  संकल्प पत्र को वाचन कराकर सभी को संकल्प कराया गया।ततपश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। अतिथि के रूप में भाजपा मंडल के विद्याचरण चौधरी, प्रीतम सिंह सिदार जनपद सदस्य,देवकुमार सिदार सरपंच प्रतिनिधि, दुर्योधन पटेल सरपंच जमदरहा, पदुम लाल पटेल सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तमपुर, मोहित नायक, देवकी दिवान, गिरधारी नायक के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

विभिन्न योजनाओं के उपस्थित अधिकारीगण में शिक्षा विभाग से जे. आर. डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, डिजेन्द्र कुर्रे समन्वयक जमदरहा,लालकृष्ण देवांगन राजस्व विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से आँचल चंद्राकर इंजिनियर,स्वास्थ्य विभाग से डॉ रमन पंडा,क़ृषि विभाग से टी. एल. वर्मा,महिला एवं बाल विकास विभाग से पुष्पा राज,वन विभाग से ठाकुर राम पटेल,विद्युत विभाग से जितेन्द्र जांगड़े,उज्ववला से कमलेश पटेल, सहकारिता से हर कुमार पटेल, आदिम जाति कल्याण विभाग से साध्व सिदार एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।त्वरित कुछ कार्यों का निराकरण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के बारे में बारी बारी से अधिकारियो ने जानकारी दिया गया। सफल संचालन पुरुषोत्तम छत्तीसगढ़िया के द्वारा किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer