दंतेवाड़ा - पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे)के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 15.01.2023 के इन्द्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर दन्तेवाड़ा का संयुक्त बल ग्राम तुमरीगुण्डा, कोसलनार एवं मंगनार के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना किया गया था कि नक्सल गस्त, सर्चिग के दौरान ग्राम मंगनार के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर 03 नफर संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः
1. लालू राम कड़ती उर्फ कर्मा पिता स्व. बोसे कड़ती उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसालामा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)।
2. राजू राम कड़ती पिता स्व. सुकड़ा कड़ती उम्र लगभग 43 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसालामा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य)।
3.सुदराम कड़ती पिता स्व. सुकड़ा कड़ती उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसालामा लोहरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य) बताया।