बसना। माघ महिना के पावन अवसर पर ग्राम सिंघनपुर में अस्सी घर संवरा समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा श्री शबरी माता पूजन माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने माँ शबरी माता की मंदिर पहुंचे व पूजन कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके पुर्व समस्त ग्रामवासियों ने बाजे गाजे व किर्तन दल के साथ फुलमाला पहनाकर एवं मोमेंटो से डॉ.सम्पत अग्रवाल का भव्य स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित श्रद्धालुजनों को माघ पूर्णिमा मेला की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शबरी माता की श्रीराम जी के प्रति भक्ति को बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रीराम जी ने शबरी माता की भक्ति से प्रसन्न होकर उनके जुठे बेर खाये थे। उन्होंने आगे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तार से उल्लेख करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक मतों से भाजपा को जीत दिलाने की अपील की।
इस अवसर पर संरक्षक जयदेव भोई, कोषाध्यक्ष युवराज रावल, जिला कोषाध्यक्ष रोशन भोई,संगठन महामंत्री गजानंद भोई, प्रवक्ता तपन भोई, संगठन महामंत्री शौकीलाल, पूर्व उपसरपंच त्रिलोचन भोई, सरपंच प्रतिनिधि तरुण नर्मदा,डोलामणी कश्यप,विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, बसंत पटेल,मोहित पटेल, सुभाष दास, सहदेव भोई, दिलीप प्रधान, उपेन्द्र कैवर्त्य, सदानंद साहू, पृथ्वीराज भोई, मेहरु मेहेर सहित संवरा समाज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।