बंसुला में दुल्हादेव महोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 25, 2024

बंसुला में दुल्हादेव महोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

 




बसना।चौहान सेना व चौहान समाज, छत्तीसगढ़िया गाड़ा समाज के तत्वावधान में ग्राम बंसुला के आईटीआई ग्राउंड में दुल्हादेव महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने पुजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम आयोजन समिति के द्वारा विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का फुलमाला पहनाकर मोमेंटो से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरायपाली विधायक श्रीमती चतुरी नंद के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 


 *चौहान समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की घोषणा*


विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को हमेशा संगठित रह कर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। क्योंकि जिस समाज में एकता होती है,उस समाज का लगातार विकास होता है। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने चौहान समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा किया। 

        आज चौहान सेना द्वारा दुल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम कर सुकन्या विवाह कर पुण्य के कार्य किया है, जो कि चौहान समाज द्वारा किया गया अद्भुत कार्य है, अन्य समाज को भी इस कार्य से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिससे दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से पार पाया जा सकता है। चौहान सेना द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य है।

        इस अवसर पर बंसुला सरपंच जन्मजय साव, विधायक प्रतिनिधि डिग्रीलाल नंद, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, सारंगढ़ बिलाईगढ जिला कार्यकारिणी लक्ष्मीनारायण चौहान,घुराऊ चौहान, नारायण श्रीवास्तव, शिक्षक धनीराम नंद,  शिक्षिका एवं संस्कार साहित्य सेवा समिति अध्यक्ष सुकमोती चौहान,डीजेन्द्र कुर्रे, सचिव मानकदास मानिकपुरी, गोकुला नंद, रुक्मणी भोई, परसुराम चौहान, शंकर सिदार, ललित भार, विजय कन्नौजे, मानसी मानिकपुरी के अलावा सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer