महतारी वंदन योजना से महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह * नगर पंचायत सी एम ओ के द्वारा निरीक्षण किया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 16, 2024

महतारी वंदन योजना से महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह * नगर पंचायत सी एम ओ के द्वारा निरीक्षण किया गया

 


 

बसना - महतारी वंदन योजना से महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सरकार की इस योजना से कम आय वाले परिवारों को काफी राहत मिलेगी।आज की वर्तमान स्थिति में 8 से 10 हजार महीने कमाने वाले परिवारों में बचत नहीं हो पाता। महतारी वंदन योजना से प्रति माह 1000 रूपये मिलने से महिलाओं में आर्थिक आजादी के साथ ही पारिवारिक विकास में सहायक साबित होगा।

   बता दें कि महतारी वंदन योजना में फार्म वितरण व संचालन को लेकर नगर पंचायत बसना के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।सूरज सिदार ने बताया कि सरकार की इस महती योजना का लाभ पात्र सभी महिलाओं को मिले। फार्म वितरण व सुविधाओं में कमी न हो इसका निरीक्षण किया जा रहा है।

   बता दें कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत बसना को मिले लक्ष्य 2200 में कुल 2170 महिलाओं का आवेदन प्राप्त हो चुका है। जिसमें 1491 आवेदन पोर्टल के माध्यम आनलाईन प्राप्त हुआ है।

Post Bottom Ad

ad inner footer