खुंटेपाल में निर्मित हुआ नवीन ग्राम पंचायत भवन, वनांचल ग्राम में सुदृढ़ हुई प्रशासनिक व्यवस्था - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 21, 2024

खुंटेपाल में निर्मित हुआ नवीन ग्राम पंचायत भवन, वनांचल ग्राम में सुदृढ़ हुई प्रशासनिक व्यवस्था

 


दंतेवाड़ा। जनपद पंचायत कुआकोंडा के सुदूर वनांचल ग्राम खुंटेपाल में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत  खुंटेपाल   वर्ष 2020 से पहले ग्राम पंचायत श्यामगिरी का आश्रित ग्राम था। जिसे वर्ष 2020 में एक नवीन पंचायत बनाया गया। नवनिर्मित ग्राम पंचायत  खुंटेपाल   में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू तौर पर लागू करने एवं ग्रामीणों को शासकीय योजना का लाभ सुगमता से उपलब्ध करवाने के लिए एक प्रशासनिक भवन की आवश्यकता थी।

क्योंकि सर्व विदित है कि महत्वपूर्ण शासकीय योजनाएं जिसमे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सहित जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जैसी मूलभूत प्रशासकीय सुविधाएं सुगमता से ग्राम पंचायत में ही प्राप्त होती है। इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया जाना अनिवार्य होता है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नवनिर्मित ग्राम पंचायत  खुंटेपाल  की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए एक नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से राशि 11.42 (ग्यारह लाख बयालीस हजार रूपये) की लागत से प्रदाय की गई।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अधिकारी एवं तकनीकी सहायक सहित कर्मचारियों की तत्परता एवं प्रयासों से जल्द ही नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer