कराटे प्रतियोगिता में हबेकांटा के छात्राओ ने जीता पदक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 22, 2024

कराटे प्रतियोगिता में हबेकांटा के छात्राओ ने जीता पदक

 


बसना- रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण 2023-2024 में प्रत्येक उच्च प्रा शाला 90 दिवस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसी तारतम्य में जिला शोतो कान कराते संघ महासमुंद द्वारा अग्रसेन भवन बसना में दो दिवसीय राज्य स्तरीय MLA CUP का आयोजन किया गया जिसमें उच्च प्रा शाला हबेकांटा से कु मानसी सोनी 8वीं. कु खुशबु जगत 8वीं एवं ममता यादव 6वीं ने भाग लेकर कराते प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर शाला का नाम गोरान्वित किया..जिसमें खुशबु जगत को स्वर्ण पदक. मानसी सोनी को रजत पदक एवं ममता यादव को रजत पदक मिला।

 पदक प्राप्त करने पर प्रधान पाठक पिरीत लाल पटेल, तोप सिंह सिदार, शंकर अग्रवाल, दिब्यानन्द भोई, शिक्षिका रश्मि वर्मा, रिजवाना कुरैशी एवं कराते प्रशिक्षक हेमलाल वर्गे ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।

Post Bottom Ad

ad inner footer