जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर दंतेवाडा=बस्तर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा भारत सरकार गृह मंत्री अमित शाह के नाम अपनी सुरक्षा को लेकर Yश्रेणी ,Y+श्रेणी तथा X श्रेणी सुरक्षा की मांग की गई थी ।जिस पर राज्य सरकार ने बस्तर संभाग में क्षेत्र की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुएभाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार नक्सलियों द्वारा की जा रही हत्या के चलते बस्तर संभाग के 43 भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को Y श्रेणी, Y+ श्रेणी एवं X श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निदेशक गुप्त वार्ता छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा बस्तर संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा हेतु आदेश जारी किया गया है। जिसमें दंतेवाड़ा से मनीष सुराना पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला दंतेवाड़ा ,रामू नेताम जिला पंचायत सदस्य दंतेवाड़ा, श्रीमती कमला विनय नाग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा दंतेवाड़ा, जसवीर नेगी मंडल अध्यक्ष बारसूर भाजपा जिला दंतेवाड़ा, संतोष गुप्ता जिला सचिव भाजपा जिला दंतेवाड़ा , कामों कुंजाम जिला सचिव भाजपा जिला दंतेवाड़ा, सत्यजीत सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला दंतेवाड़ा, कुलदीप ठाकुर जिला पंचायत सदस्य भाजपा जिला दंतेवाड़ा , सोमडू कोर्राम मंडल अध्यक्ष कुवाकोंडा, धीरेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री , नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा दंतेवाड़ा,सुमित भदोरिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा दंतेवाड़ा, सुमित सरकार मंडल अध्यक्ष दंतेवाड़ा, पवन कर्मा दंतेवाड़ा, कुणाल ठाकुर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, अभिलाष तिवारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गीदम दंतेवाड़ा, विजय तिवारी गीदम दंतेवाड़ा, राजेश कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष दं