जिला ग्रंथालय ऑडिटोरियम में प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्रमोदी जी का पीएम सूरज लाइव वर्चुअल कार्यक्रम का किया गया आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2024

जिला ग्रंथालय ऑडिटोरियम में प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्रमोदी जी का पीएम सूरज लाइव वर्चुअल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 


 

 

दंतेवाड़ा 14 मार्च 2024। विगत दिवस दंतेवाड़ा स्थित जिला ग्रंथालय ऑडिटोरियम में देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का पीएम सूरज लाइव वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी, अंत्यव्यवसायी विभाग हितग्राही, महिला स्व सहायता समूह के हितग्राही तथा दिव्यांग हितग्राही सहित लगभग 230 हितग्राही वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने सीधे वर्चुअल से जुड़कर लोगों को संबोधित करने के साथ हितग्राहियों से वार्तालाप भी किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए लोगों ने मोदी जी को सुनने के साथ प्रधान मंत्री के योजनाओं के बारे में जाना और लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम के पश्चात नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने रमेश पोडियाम, कोसा पोडियाम, अनतराम, कोसी करटामी, किरसूराम कश्यप, बुध राम कोर्राम, लखन इच्छाम, गोकुल यादव, लखमी तथा शफीक खान सहित 11 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राय सायकल तथा एक हितग्राही को व्हीलचेयर प्रदान किया। इस अवसर पर उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ आनंद जी सिंह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो, जिला सूचना अधिकारी श्रीनाथ सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer