मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक एवं सिविल सर्जन डॉक्टर कपिल देव कश्यप के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में विश्व टी बी दिवस एवं छय दिवस मनाया गया । जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर रंगोली सजाकर एवं बैनर पोस्टर लगाकर जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर आकर्षक रूप से सजाई गई थी एवं आने जाने वाले मरीजों एवं अन्य लोगों को टी बी एवं छय रोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही थी। जिससे ज्यादा से ज्यादा आम जनता टी बी के प्रति जागरूक हो सके एवं समय पर दवाईया लेकर अपना इलाज कर स्वस्थ जीवन का लाभ ले साथ ही इस बीमारी के लक्षण को अपने आसपास के लोगों को जानकारी देकर जागरुक कर सके इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।