बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिथीडीह में छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा महासमुंद जिले के विकासखण्ड-पिथौरा की देवगांव जलाशय के नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों का सुधार कार्य के लिए शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर देवगांव जलाशय के नहरों का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य तथा अन्य कार्यों का सुधार कार्य (अनुमानित लागत 1489.12 लाख रुपए) का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल ने किया। इस विकास कार्य से 1219 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सेवा, सुशासन एवं विकास के संकल्प के साथ हम निरंतर प्रयासरत हैं तथा उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केबिनेट मंत्री केदार कश्यप का आभार व्यक्त किये।
इस अवसर पर भाजपा पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, नपं उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अनुप अग्रवाल, महामंत्री अशोक चौधरी, सरपंच सुनीता डड़सेना, ग्राम पटेल संतलाल सिन्हा, सब इंजीनियर एसके भोई, सब इंजीनियर सुमन पटेल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र बोरे, मोहित पटेल,पुर्व सरपंच शिवलाल चौधरी, विश्वनाथ प्रधान, संजय गोयल, सुमित अग्रवाल, शिवचरण नायक, मनीष अग्रवाल, रामाधीन सिन्हा, अशोक डड़सेना, अनिल चौधरी, बुधराम गजेन्द्र, लक्ष्मण ध्रुव, तिहारु ध्रुव, बिहारी डड़सेना, सतीश प्रधान, दुर्गेश सिन्हा, शैलेंद्र डड़सेना, हिरऊ कन्नौजे, सुरीत राम साहू, नारायण यादव, खेदुराम सिन्हा, सफेद यादव, लालाराम डड़सेना,चुडामणी यादव, बालाराम ध्रुव, नीलाम्बर पटेल, होरी लाल पटेल, गया राम धीवर, भगत कन्नौजे, रामलाल ठाकुर, डोलामणी पटेल, रामप्रसाद यादव, भागीरथी साहू, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों, नागरिक व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।