रक्तदान शिविर का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया उद्घाटन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2024

रक्तदान शिविर का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया उद्घाटन

 



पिथौरा- स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दीप जलाकर फीता काट कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन एवं ब्लड कलेक्शन मशीन व इलेक्ट्रो फारेंसिक मशीन का शुभारंभ किये। इस अवसर आम नागरिकों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने युवा समुदाय को इस पुनीत कार्य के लिये आगे आने की सलाह दी। विधायक ने कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है। हमारे तथा आपके एक बूंद खून से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में आज भी कई तरह की भ्रातिया हैं, जिसको खत्म करने के लिये युवाओं को आगे आना होगा।इस अवसर पर भाजपा पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, विधायक प्रतिनिधि द्वय अनूप अग्रवाल, रविन्दर आजमानी, नपं बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, जपं पिथौरा सभापति सोहन पटेल, बीएमओ बीबी कोसरिया, बीपीएम जयकांत विश्वकर्मा, मेडिकल आफिसर वीरेंद्र प्रजापति, वीईटीओ विपिन प्रधान, सुपरवाइजर आरके अवस्थी, लैब टेक्नीशियन भुवन जांगड़े, मुन्ना लाल चक्रधारी, शिवकिशोर साहू, सुमित अग्रवाल, दुर्गेश सिन्हा, जीवन ताण्डी, संजय गोयल, कैलाश अग्रवाल, दिलीप निषाद, रायदास गोयल, अजय डड़सेना सहित कई प्रमुख लोग भी शामिल हुए।

Post Bottom Ad

ad inner footer