दंतेवाड़ा-जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान ग्राम गुमियापाल थाना किरंदुल क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई आयोजन रखा गया था जिसमें जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण वास्ते स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल टीम का कैंप लगाया गया था तथा ग्रामीणों की सुविधा हेतु ग्राम गुमियापाल में ही आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाया गया था। एवं पुलिस विभाग द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की दैनिक उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया एवं युवाओं एवं स्कूली बच्चों को खेल सामग्री वॉलीबॉल ,कैरम,क्रिकेट किट वितरित किया गया। ग्रामीणों को शासन के विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने की अपील किया गया!
इस मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक गोविंद दीवान एवं तहसीलदार जीवेश शोरी ने हॉस्टल मे रह रहें बच्चों से जा कर मुलाक़ात की और बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे मे जानकारी ली और पुरुस्कृत भी किया और साथ साथ बच्चों से आगे भविष्य मे आगे किस क्षेत्र मे आगे जाना चाहते है की जानकारी भी ली और उन्हें प्रोत्साहित किया! कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए।