मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रकाशित राजनैतिक विज्ञापनों एवं पैड समाचारों के बारे में दी विस्तृत जानकारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2024

मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रकाशित राजनैतिक विज्ञापनों एवं पैड समाचारों के बारे में दी विस्तृत जानकारी

 


जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर                                                  

*लोकसभा निर्वाचन-2024*

*समिति रखेगी निगरानी*

      दंतेवाड़ा 14 मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी होने वाले लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भू-तल स्थित सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन पर अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा सभी मीडियाकर्मी, केबल ऑपरेटर, प्रिंटिंग प्रेस, सिनेमा हॉल सहित अन्य दलों की बैठक आयोजित की गई। 

      उल्लेखित है कि बैठक में आगामी होने वाले लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध पर चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रिन्ट इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में प्रकाशित राजनैतिक विज्ञापनों और समाचारों पर निगरानी रखने के लिए गठित मीडिया अनुप्रमाणन और निगरानी समिति की नियुक्ति पूर्व प्रमाणीकरण में ध्यान देने योग्य बिन्दु, एमसीएमसी के शक्ति और अपील प्रक्रिया, प्रमाणीकरण के लिए आवेदन, प्रमाणीकरण के लिए समय सीमा, पैड न्यूज  निर्धारण, आवेदन पत्र का रजिस्टर, पैड न्यूज मामलों मे की जाने वाली कार्यवाही, पैड न्यूज मॉनिटरिंग, के लिए प्रक्रिया और त्वरित कार्यवाही, एमसीएमसी कमेटी के दायित्व, मीडिया मॉनिटरिंग, विज्ञापनो के खर्च का आकलन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराने के साथ-साथ बैंक प्रबंधक, व्यय लेखा, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम एवं व्यय निगरानी समिति को भी विस्तार पूर्वक निवार्चन दायित्व की जानकारी दी गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer