न्यौता भोज कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल,बच्चों से की चर्चा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2024

न्यौता भोज कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल,बच्चों से की चर्चा

 



बसना -प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला खटखटी में छत्तीसगढ़ शैक्षिक संकुल समन्वयक शिक्षक संघ बसना द्वारा न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने मां भारती, मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किये। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मोमेंटो से सम्मानित किये व छात्र छात्राओं से चर्चा किये तथा उन्होंने पौष्टिक खानपान, स्वच्छता खेल, योग और पढ़ाई लिखाई के बारे में बच्चों को प्रोत्साहित व प्रेरित किये और बच्चों के साथ बैठकर न्यौता भोज ग्रहण किये। उक्त अवसर पर जिला कलेक्टर प्रभात मलिक, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,सरपंच पुष्पा नंद, संकुल  पूर्णानन्द मिश्रा, ब्रजराज पुरोहित, बद्री विशाल जोल्हे सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी ललित कुमार देवता, तिरीथ पटेल, विनोद शुक्ला, लोकेश्वर कंवर, संजय भोई, खिरोद पुरोहित, अरविंद मिश्रा, शरद प्रधान, एन के पण्डा, गजानंद भोई, पालकगण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer