*बसना में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व...*
बसना नगर में महाशिवरात्रि का महापर्व बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के बड़े सुपुत्र नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया। नगर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर से आदियोगी शिव मंदिर तक बड़ी संख्या में भगवान शिवजी का बारात निकाली गई। आदियोगी शिव मंदिर में भगवान शिव जी एवं मां पार्वती जी का विवाह कार्यक्रम व आशीर्वाद समारोह सम्पन्न हुआ। इस महापर्व पर व्रती महिलाओं ने व्रत रखकर भोले नाथ को जल चढ़ाया। नगर स्थित आदियोगी शिव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर आदि मंदिरों पर दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। महिलाओं ने व्रत रखकर इस पर्व को मनाया। इस पर्व पर भक्तों ने बेल पत्र, धतूरा, भांग अबीर, फूल व दूध चढ़ाया। सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर पार्षद शीत गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, सतीश देवता, विकास वाधवा, कामेश बंजारा आदि सहित नगर पंचायत परिवार, नगरवासी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।