आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनज़र दंतेवाड़ा शहर में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनज़र दंतेवाड़ा शहर में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च





 दंतेवाडा: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज जिला प्रशासन एवं पुलिस बल दन्तेवाड़ा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।  कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश पात्रे एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के दिशा-निर्देश में आज दन्तेवाड़ा में फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता से शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इस दौरान यह फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुये बस स्टैण्ड, फरसपाल चौक, एसबीआई चौक से होते हुये वापस थाना कोतवाली में समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित उपद्रव्यों को रोकने  व चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करना था। सभी अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाल कर अपराधियों और असामाजिक तत्वों सहित क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को कड़ाई संदेश देते हुये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अपने मताधिकार का  निर्भीक होकर प्रयोग करने की अपील भी की गई।  चुनाव के इस माहौल को देखते हुये पुलिस के द्वारा संदेहजनक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer