दंतेवाड़ा । सोमवार को दंतेवाड़ा पुलिस प्रशासन के लोन वर्राटु अभियान को बड़ी सफलता मिली है।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के ठीक पहले भैरमगढ़, मलागेर एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय एक इनामी सहित 26 माओवादियों ने DRG कार्यालय में उच्च पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है।आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। आत्म समर्पण करने वालों में
जोगा मुचाकी,वेको देवा,कोसा कोवासी,जग्गू वेट्टी,कुमारी बिमला कुंजाम,सुरेश कुमार कड़ियाम,कुमारी जोगी मण्डावी,नरे माड़वी,कुमारी गंगी मण्डावी,श्रीमती मासे बेट्टी ,कुमारी जोगी माड़वी,महादेव,श्याम लाल ,भूनेश कड़ती, शंकर लाल लेकाम ,सोमलू,बुधराम नेगी, सन्नू माडबी,मासो माड़वी ,श्रीमती मंगो माड़वी,पाण्डू माड़वी,हड़मा ताती,नंदा उर्फ वारें रख्या,सुड्डू कड़ती ,श्याम लाल कड़ियाम और मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर ढुंगा माड़वी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा उपरोक्त आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्सहन रााशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
ज्ञात रहे कि लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 176 ईनामी माओवादी सहित कुल 717 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर चुके हैं । दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट