समय सीमा की बैठक सम्पन्न ,मतदान दलों की रवानगी, बूथों में छाया,पानी सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में दिये गये निर्देश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

समय सीमा की बैठक सम्पन्न ,मतदान दलों की रवानगी, बूथों में छाया,पानी सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में दिये गये निर्देश

 


जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर

दंतेवाड़ा 09 अप्रैल 2024। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मौजूदा तापमान को देखते हुए आगामी दिनों में इसके और भी बढ़ोतरी के आसार है इसके मद्देनजर मतदान केन्द्रों में पेयजल और छाया की व्यवस्था हर जगह सुनिश्चित होनी चाहिए। और इसके लिए संबंधित अधिकारी पूर्व से ही तैयारी कर लेवें। इसके अलावा वोटर सुविधा केन्द्र में पानी पिलाने हेतु कर्मचारियों की तैनाती तथा पानी टैंकर की व्यवस्था की तैयारी पूरी रखें। इसके अलावा चुनाव दिवस के दिन संवेदनशील मतदान केन्द्रों में आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विकल्प के तौर पर ऐसे मैदानी कर्मचारियों दल को भी तैयार रखें। जो इन परिस्थितियों में मतदान करवा सकें। बैठक में इसके अलावा मतदान दलों की रूट अनुसार रवानगी तथा उनके लिए ठहरने, स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था के संबंध में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। समय सीमा की बैठक में इसके साथ ही ’’नियद नेल्लानार’’ योजना की अद्यतन स्थिति, आगामी त्योहारों, पर्व में बाल विवाह होने की संभावना को देखते हुए इसे रोकने हेतु तत्काल सूचना देने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्व रंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, उप निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी सहित विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer