कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने किया प्याऊ केंद्र का उद्घाटन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 9, 2024

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने किया प्याऊ केंद्र का उद्घाटन

 कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने किया प्याऊ केंद्र का उद्घाटन


सोनू साहू सरसींवा 

 जिले के चयनित स्थानों पर भारत स्काउट और गाइड करेंगे प्याऊ केंद्र का संचालन


सरसींवा = सारंगढ़ बिलाईगढ़ /भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल उपलब्ध कराने भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थानीय संघ सारंगढ़ द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला शिक्षाधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त एस एन भगत के निर्देशन में सारंगढ़ में प्याऊ केंद्र का उद्घाटन कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं आजीवन सदस्य तथा समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल द्वारा जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल ,जिला संयुक्त सचिव श्रीमती बृंदा साहू की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का कार्य प्रशंसनीय है। विकासखंड सचिव ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि इस प्याऊ कार्य में कन्या शाला सारंगढ़ एवम आसपास के विद्यालय के स्काउट्स एवम गाइड्स 

गर्मी भर प्याऊ केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे। विदित हो कि जिला सचिव दीपक कुमार पांडे ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक आदि स्काउट गाइड के पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकास खंडों में प्याऊ केंद्र गर्मी भर संचालित किए जाएंगे।

सारंगढ़ के प्याऊ केंद्र उद्घाटन के अवसर पर जिला कार्यालय सहायक कन्हैया लाल लहरे,श्रीमती वृंदा साहू, श्रीमती गुणवती साहू, श्रीमती उषा निराला, श्रीमती रुकमणी देवांगन, भगवान प्रसाद बसंत आदि उपस्थित थे। ये सभी गर्मी भर प्याऊ केंद्र का संचालन करने में सहयोग करेंगे। इसी तारतम्य में सरसीवां प्याऊ केंद्र में भागवत साहू,धात्री नायक ,मीना जांगड़े,गाताडीह में शंकर लाल साहू,पूनम सिंह साहू, भटगांव में कुशल कुमार मिरी,मनोहर लाल साहू , बरमकेला में राजाराम साहू, समयलाल काठे आदि स्काउटर गाइडर गर्मी भर प्याऊ केंद्र का संचालन करेंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer