बसना- विधानसभा क्षेत्र बसना के ग्राम गढफुलझर में श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर प्रांगण में भगवान श्री रणेश्वर मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। विधायक के पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने फुलमाला पहनाकर बाजे गाजे के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया। कुंभ भराई कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होकर भगवान श्री रणेश्वर जी की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की मंगल कामना की। भगवान श्री रणेश्वर जी का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसे लेकर समूचे क्षेत्रवासीयों में हर्ष एवं उत्साह व्याप्त है जिसे लेकर कुंभ भराई एवं भव्य भंडारे का आयोजन रखा गया। साथ ही भजन कीर्तन आयोजन की शोभा बढ़ा रहे थे जिनके भक्ति में गायन वादन से समूचा क्षेत्र भगवान श्री रणेश्वर जी की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे वहीं आयोजन में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने गढफुलझर निवासियों सहित समस्त अंचलवासियो को श्री रणेश्वर मंदिर कुंभ भराई की अनंत शुभकामनाए व बधाई दी।
उन्होंने आगे आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणजनों को विस्तार से बताया।
उक्त अवसर पर कोलता समाज संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू, संभागीय उपाध्यक्ष चित्रसेन प्रधान,कोलता समाज संरक्षक हरिचरण प्रधान, समाज महामंत्री मथामणी बढ़ाई, मंदिर समिति अध्यक्ष चंद्रकांत भोई, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रवीण भोई, वरिष्ठ भाजपा नेता सुवर्धन प्रधान, कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार भोई,थबीर प्रधान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष माधव साव, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, कोलता समाज सभापति संजय भोई, रसिक प्रधान, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, विधायक जनसंपर्क कार्यालय गढफुलझर प्रभारी हरजिंदर सिंह, महेन्द्र प्रधान, भाजपा नेता सोनू छाबड़ा, सुरेश साहू, विनोद बारीक, नवीन साहू, हजारू प्रधान, रामधारी पात्र, सदानंद भोई,क्षेमराज साहू, धोबाई साहू, प्रदीप साहू, भोजराज प्रधान, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।