दंतेवाड़ा - लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के तहत जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से युवोदय वॉलिंटियर्स भी अपना योगदान दे रहे है। इस क्रम में ब्लॉक गीदम के ग्रामीण क्षेत्रों ग्राम कुटुलनार, मड़से के साप्ताहिक हाटबाजार में स्थानीय युवोदय वॉलिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही उन्होने सुपोषण, स्वच्छता एवं बाल विवाह रोकथाम संबंधी कार्यक्रमों को स्थानीय बोली में प्रस्तुत करते हुए गीत, नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा जिले के अन्य विकासखंडों में भी स्वीप कार्यक्रमें के तहत ग्रामों में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम किये जा रहे है। इनमें नेरली, गंजेनार, पोन्दूम, चितालंका बालपेट, दुगेली, मसेनार, मेटापाल, कुआंकोंडा, डूमाम, गदापाल, नेटापुर के स्वीप कार्यक्रमों में नवीन मतदाता, नवविवाहितों वधुओं को श्रीफल देकर सम्मान किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से उपयोग करें व किसी भी पात्र मतदाता नहीं छूटना चाहिए, और आगामी 19 अप्रैल को वे सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने जाएं और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। साथ ही लोगों को शपथ भी दिलाया गया।