भाजपा ने बचेली एवं किरंदुल में आयोजित की नुक्कड़ सभा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2024

भाजपा ने बचेली एवं किरंदुल में आयोजित की नुक्कड़ सभा

 




बस्तर लोकसभा सीट के लिये 19 अप्रैल को मतदान होने है,भाजपा ने बस्तर लोकसभा सीट से महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है लगातार भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी समेत दिग्गज नेता जगह जगह पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने सभा के माध्यम से अपील कर रहे है | इसी तारतम्य में भाजपा ने बचेली व् किरंदुल में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोकसभा बस्तर के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिये समर्थन माँगा तत्पश्चात बारसूर में कार्यकर्ताओ की बैठक भी संपन्न हुई | भाजपा जिला महामंत्री संतोष गुप्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं और ये 100 दिन कांग्रेस के भूपेश सरकार के 05 वर्ष पर भारी है | मात्र 3 महीने में मोदी की गारंटी में जो हमारी पार्टी का जो वादा था छत्तीसगढ़ की जनता से अधिकांश विष्णु सरकार ने पूरा किया है।18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई हैं।13 दिसंबर को विष्णु  सरकार ने शपथ ली और 14 दिसंबर को ही पहली कैबिनेट बुलाकर 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दिए हैं। अगले महीना से सब का धड़ाधड़ प्रधानमंत्री आवास बनना शुरू हो जाएगा। हमारे किसानों को उम्मीद नहीं थी कि 2 साल का बकाया बोनस मिल जाएगा। विष्णु सरकार आई तो 25 दिसंबर के दिन हमारे छत्तीसगढ़ के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस को 12 लाख से ज्यादा किसानों का 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपया देने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किया।21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से बंपर धान की खरीदी हो रही है । 24.75 लाख से ज्यादा किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत भी दी। 

Post Bottom Ad

ad inner footer