बसना -शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना का स्थानीय परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 का संस्था के प्राचार्य एन के पंडा के द्वारा घोषित किया गया, जिसमें कक्षा छठवीं में प्रथम-कुमारी पूर्णिमा यादव, द्वितीय- कुमारी छाया राजपूत, तृतीय-कुमारी संतोषी साव, कक्षा सातवीं में प्रथम- कुमारी देवप्रिया सामल, द्वितीय- कुमारी दिशा सामल, तृतीय- कुमारी श्रुति सामल, कक्षा आठवीं में प्रथम- कुमारी मोनिका दास, द्वितीय- कुमारी शाहिना परवीन, तृतीय- कुमारी आरती भोई, कक्षा नवमीं में प्रथम- कुमारी जागृति, द्वितीय- कुमारी सिद्धि निषाद, तृतीय- कुमारी दीपांजलि पटेल, कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम- कुमारी अलका पटेल (विज्ञान संकाय) , द्वितीय- कुमारी रुखसार परवीन(वाणिज्य संकाय) , तृतीय- कुमारी उषा साव( वाणिज्य संकाय)। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एन के पंडा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं असफल विद्यार्थियों को निराश न होकर भविष्य में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उक्त जानकारी स्थानीय परीक्षा प्रभारी एच के पटेल व्याख्याता ने दी।