दंतेवाड़ा 09 अप्रैल 2024। आज युवोदय वॉलिंटियर्स व ’’बापी’’ (संस्था) द्वारा जिले के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें वॉलिंटियर्स द्वारा मंदिर जाने वाले मार्ग में मेले के समापन उपरांत फैले कचरे की सफाई की गई। एवं आसपास के दुकानदारों को दुकान में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखकर उसका उपयोग करने हेतु समझाइश दी गई। अंत में एकत्रित किए गए कचरे को नगर निगम के कचरा वाहक वाहन में उचित निस्तारण हेतु डंप किया गया। इस स्वच्छता अभियान में 35 वॉलिंटियर्स द्वारा सहयोग किया गया।
Post Top Ad
Wednesday, April 10, 2024

Home
Unlabelled
युवोदय वॉलिंटियर्स द्वारा चलाया गया दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान
युवोदय वॉलिंटियर्स द्वारा चलाया गया दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)