श्रीराम जानकी मंदिर से मां रामचण्डी मंदिर तक आयोजित बाइक रैली में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

श्रीराम जानकी मंदिर से मां रामचण्डी मंदिर तक आयोजित बाइक रैली में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल

 




बसना- चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से गढफुलझर स्थित श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर तक बाइक रैली निकाली गई। रैली में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा उन्होंने रामचण्डी मंदिर में ज्योत जला कर  माता रामचंडी की पूजा अर्चना की और सर्वमंगल की कामना करते चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी और खुशहाली की कामना की। हिन्दू नव वर्ष  रैली में शामिल युवा साथियों का उत्साह आस्था का प्रतीक और महान् सनातन संस्कृति की परंपरा है। निःसंदेह डबल इंजन की भाजपा सरकार में ही भारत के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक वैभव की पुनर्स्थापना हो रही है। सभी को पुनः नववर्ष की बहुत बहुत बधाई। उक्त अवसर पर विशाशहे कुल कोलता समाज प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी साहू, कोलता समाज रायपुर संभागीय अध्यक्ष हरिचरण प्रधान, समाज महामंत्री मथामणी बढ़ाई, मंदिर समिति अध्यक्ष चंद्रकांत भोई, उपाध्यक्ष कुबेर प्रधान, कोषाध्यक्ष प्रवीण भोई, सचिव प्रफुल्ल सामल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, भाजपा मण्डल गढफुलझर अध्यक्ष माधव साव, वरिष्ठ भाजपा नेता सुवर्धन प्रधान, कोलता समाज सभापति रसीक प्रधान, सौरभ अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव, हरजिंदर सिंह, मनोज अग्रवाल,शीत गुप्ता सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer