अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 19, 2024

अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

 


 



ग्राम हबेकांटा में आयोजित अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में गुरुवार को मुख्य अतिथि बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ का आयोजन गौरव की बात है। हरि किर्तन से क्षेत्र में सुख समृद्धि, खुशहाली व विकास के साथ भाईचारा बना रहता है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील करते हुए मोदी जी के गारंटी और योजनाओं को बताया। इस अवसर पर सरपंच त्रिलोचन भोई, ग्राम गौंटिया आनंद बेहरा, नंदकिशन साव, मिलिंद भोई,हेमसागर भोई, रोहित प्रधान, बिलास बेहरा, विद्याधर प्रधान, परशु यादव, दयानिधि महापात्र, श्याम लाल नाग, अभिमन्यु मानिकपुरी, संतलाल साहू, सुनील भोई, चिंतासागर प्रधान, जितेन्द्र बेहरा, प्रकाश बेहरा, कौशल प्रधान, राजेश बेहरा, बंशी भोई, बिनी भोई, गणेश भोई सहित अन्य सम्मानितजन मौजूद थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer