दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिए गए प्रावधानों के तहत मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए चार-चार लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है, जिसके तहत कुआकोंडा तहसील अंतर्गत ग्राम मैलावाड़ा पदर पारा निवासी शंकर की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वैध वारिस श्रीमती लच्छन दई एवं ग्राम गढ़मिरी पुतमरका पारा निवासी श्रीमती पायके की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वैध वारिस श्री आयतु को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति की गई है।