दन्तेवाड़ा, कुआकोंडा, बालूद, मटेनार, मेटापाल, एटेपाल बड़ेगुडरा में चला स्वीप कार्यक्रम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 4, 2024

दन्तेवाड़ा, कुआकोंडा, बालूद, मटेनार, मेटापाल, एटेपाल बड़ेगुडरा में चला स्वीप कार्यक्रम



जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर

*ग्रामीण क्षेत्रों में ‘‘मतदान हमारा पहला दायित्व‘‘ के नारे को किया गया बुलंद

 

दंतेवाड़ा 03 अप्रैल 2024। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान के दिन बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में जिला अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में दन्तेवाड़ा, कुआकोंडा, बालूद, मटेनार, मेटापाल, एटेपाल, बड़ेगुडरा के ग्रामीणों को मतदान संबंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान हर मतदाता का अधिकार है और मतदान करना पहला दायित्व है। देश के प्रत्येक नागरिक को देश विकास की सोच के साथ हमेशा निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी निष्पक्ष होकर मतदान की सलाह देनी चाहिए। मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मत देने की शक्ति से वह अपने देश की बागडोर संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकते हैं। इसके साथ ही मतदान जागरूकता दल ने ग्रामीणों से अपने-अपने परिवार के सदस्यों, आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में जाकर अपना बहुमूल्य समय देने की अपील की।

Post Bottom Ad

ad inner footer