बसना - जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश पर स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् नगर पंचायत बसना के तत्वावधान मे एक दिवसीय रात्रि कालीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सूरज सिदार सी एम ओ नगर पंचायत के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
एक दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बसना के समस्त विभागों महिला कर्मचारियो ने भाग लिया। मैच प्रारंभ होने के पूर्व सभी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का सूरज सिदार सी एम ओ के द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। दोनों क्रिकेट टीमों के मध्य टास किया गया, टास में जी ए डी कालोनी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जी ए डी कालोनी की टीम ने 08 ओवर में 43 रन बनाये वहीं महिला बाल विकास विभाग की टीम ने 07 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज किया।स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जी ए डी कालोनी टीम को हराते हुए महिला बाल विकास की टीम ने जीत दर्ज किया।
उल्लेखनीय है कि क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये नगद व ट्राफी,उप विजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 1100 रूपये नगद व ट्राफी प्रदान किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में सूरज सिदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसना, चन्द्रहास नाग परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति,उपेन्द्र नाग,शरण दास राजन शिक्षक, अनिल साव, वीरेंद्र बघेल, दीपक यदु,मोनू बंजारा सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।