जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर
*ज्योति कलश स्थापना होगी 08 अप्रैल से
दंतेवाड़ा 06 अप्रैल 2024। टेम्पल एस्टेट दंतेवाड़ा द्वारा जानकारी अनुसार चैत्र नवरात्रि पर्व का प्रारम्भ 09 अप्रैल से प्रारम्भ होगा, और जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा। इस संबंध में आदिशक्ति मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में ज्योति कलश स्थापना हेतु तेल ज्योति कलश 1100 व घी ज्योति कलश 2100 रूपये निर्धारित की गयी है। ज्योति कलश स्थापना हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 तक नियत है। शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में नवरात्रि में ज्योति कलश की ऑनलाइन बुकिंग भी किया जा रहा है। बुकिंग के लिए अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.maadanteshwari.in एवं मो. नं. 8360601008 से संपर्क किया जा सकता है।