अवैध शराब बिक्री एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 6, 2024

अवैध शराब बिक्री एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही




*प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से बेचते हुए अंग्रेजी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय पेश

*असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की नियमित चेकिंग अभियान जारी

जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं श्री राहुल उइके एसडीओपी दंतेवाड़ा के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त  असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। दिनांक 04.04.2024 को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री कर रहे आरोपी प्रदीप यादव पिता स्व पाल यादव उम्र 37 वर्ष नयापारा  थाना दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाड़ा  छ0ग0 को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब 11बोतल बियर 2 नग वेस्टो बियर विस्की कुल 7.510 एमएल कुल कीमती 2550/रू0 को लेकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश में था। तत्संबंध में प्रदीप यादव  के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 31/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।एवं शराब पीकर मारुती वेन चलाने वाले ड्राइवर चुम्मन सिंह ठाकुर पिता हरी राम ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी चूड़ी टिकरा पारा थाना दंतेवाड़ा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के धारा 185 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में उनि.योगेंद्र डहरिया, रामकुमार श्याम में सउनि. गुरुवन्ता बरगे, भूरेलाल शर्मा प्र.आरक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer