छत्तीसगढ़ शासन मेँ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे दंतेवाड़ा,भाजपा कार्यालय मे कार्यकर्ताओ मे भरा जोश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 6, 2024

छत्तीसगढ़ शासन मेँ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे दंतेवाड़ा,भाजपा कार्यालय मे कार्यकर्ताओ मे भरा जोश

 




= बस्तर मेँ कमल खिलाकर अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ भाजपा को जिताना है- चैतराम अटामी  


दंतेवाड़ा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,छत्तीसगढ़ शाशन मेँ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज दंतेवाड़ा पहुंचे,भाजपा कार्यालय चितालंका पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर मार्गदर्शन किया | कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा की जिस प्रकार आप सभी कार्यकर्ताओ ने पूरी मेहनत और ऊर्जा से चैतराम अटामी को विधायक बनाकर विधानसभा भेजा और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी उसी तरह महेश कश्यप को जीताकर लोकसभा भेजना है और मोदी जी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है | श्री नेताम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं और ये 100 दिन कांग्रेस के भूपेश सरकार के 05 वर्ष पर भारी है | मात्र 3 महीने में मोदी की गारंटी में जो हमारी पार्टी का जो वादा था छत्तीसगढ़ की जनता से, अधिकांश विष्णु सरकार ने पूरा किया है।18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई हैं।13 दिसंबर को विष्णु  सरकार ने शपथ ली और 14 दिसंबर को ही पहली कैबिनेट बुलाकर 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दिए हैं। अगले महीना से सब का धड़ाधड़ प्रधानमंत्री आवास बनना शुरू हो जाएगा। हमारे किसानों को उम्मीद नहीं थी कि 2 साल का बकाया बोनस मिल जाएगा। विष्णु सरकार आई तो 25 दिसंबर के दिन हमारे छत्तीसगढ़ के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस को 12 लाख से ज्यादा किसानों का 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपया देने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer