स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘महुआ‘‘ बीनते ग्रामीणों एवम आत्मसमर्पित परिवारों को चुनाव पर्व में पूर्ण जन भागीदारी देने का दिया संदेश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 5, 2024

स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘महुआ‘‘ बीनते ग्रामीणों एवम आत्मसमर्पित परिवारों को चुनाव पर्व में पूर्ण जन भागीदारी देने का दिया संदेश

 


 



दंतेवाड़ा 04 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्य योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘ बताकर, मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में जहां कटेकल्याण, कुआकोंडा के गांव देहात में पुरे परिवार के साथ महुआ एकत्र कर रहे ग्रामीणों के मध्य जाकर उन्हें चुनाव पर्व में अपनी भागीदारी करने का संदेश मतदान जागरूकता दलों द्वारा दिया गया। वहीं पुलिस लाईन कारली में भी आत्मसमर्पित परिवारों को भी ईवीएम मशीन में मतदान करने प्रक्रिया समझाकर उन्हें 19 अप्रैल को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, सेक्टर सुपरवाईजरों एवं मितानिनों की बड़ी भूमिका रही है। जो मतदाताओं को सशक्त बनाने तथा मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने तथा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। मतदान जागरूकता दल, जिसमें समस्त युवा मतदाताओं एवं गांव की महिलाओं शामिल हैं, ने निर्वाचन संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है इसलिए सभी युवा मतदान करने अवश्य जाएं और एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता देते हुए आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। 

ज्ञात हो कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सु�

Post Bottom Ad

ad inner footer