*संगवारी, युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्रों, वाहन अधिग्रहण, वेब कास्टिंग, स्वीप अभियान के संबंध में कलेक्टर द्वारा दिये गये दिशा निर्देश
दंतेवाड़ा 04 अप्रैल 2024। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली गयी। बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्थापित 10 संगवारी मतदान केंद्र, 6 युवा मतदान केंद्र तथा 1 दिव्यांग मतदान केंद्र के बारे में आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओें की जानकारी लेते हुए अन्य प्रबंध भी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने 24 चिन्हांकित मतदान केंद्रों में आ रही समस्याओं का निराकरण तत्काल करने और विद्युत सेवा बाधित मतदान केन्द्रों में विद्युतीकरण को दुरूस्त करने, 122 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग हेतु आवश्यक उपकरण लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही बैठक में निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में वाहन अधिग्रहण करने और उसमें जीपीएस मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में 2000 से अधिक मतदाता है वहां प्रसाधन केंद्र पेयजल और छायादार व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही मतदान सामग्री वितरण केंद्र में वितरक टेबलों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। ताकि मतदान दल सुविधापूर्वक मतदान सामग्री लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकें।
समय-सीमा बैठक में अन्य बिंदुओं की समीक्षा के क्रम में ब्लॉक दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा और कटेकल्याण में निर्माणाधीन आवास योजनाओं की पुर्णता के लिए समयबद्ध लक्ष्य भी दिये गये। साथ ही संबंधित सीईओ से कहा गया कि वे रोजाना इसकी प्रगति की अद्यतन जानकारी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करे�