सभी 57 रूट पर 270 मतदान दल बसों के माध्यम से हुए मतदान केन्द्र के लिए रवाना
दंतेवाडा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-88 दंतेवाड़ा के लिए मतदान सम्पन्न कराने हेतु आज मतदान दलों को डाइट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री ईबीएम सहित वीवीपैट आदि वितरित किया गया। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा जहां अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुनः एक बार मतदान प्रक्रिया की ईवीएम और वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दिया गया। वहीं मॉकपोल सीलिंग प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूर्ति करने इत्यादि के बारे में सतर्कता बरतने की समझाइश दी। इसके पश्चात मतदान दल, माइक्रो आब्जर्वर, रिजर्व दल एवं सुरक्षा बल सभी 57 अलग-अलग रूटों पर निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुयें।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के द्वारा सभी मतदान दल के कर्मियों को सफल मतदान सम्पादित करने सहित अन्य प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरने को कहा एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी. श्री राम बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे। दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट