सरसींवा - जिला सहकारी बैंक सरसींवा के कर्मचारियों के मनमानी से परेशान किसान..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 18, 2024

सरसींवा - जिला सहकारी बैंक सरसींवा के कर्मचारियों के मनमानी से परेशान किसान.....


चकरदा सरसींवा =सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत नवीन तहसील सरसीवा में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की शाखा संचालित हो रही है लेकिन इस संचालन में किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं देश का निर्माण करने वाले किसान की अगर आज किसान नहीं होते तो हमारा देश एक अपंग जैसा प्रतीत होता जिला सहकारी बैंक सरसींवा में कर्मचारी अपने मनमानी के मुताबिक काम करते है इनको बैंक से सम्बंधित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश एवं गाइडलाइन के आधार पर बिल्कुल काम नहीं करते । किसान अवधराम से मिले जानकारी अनुसार बताया कि 18 अप्रैल 2024 को जब मैं बैंक आया तो मैंने मेरे खाते की राशि आहरण के लिए बैंक कर्मी से आहरण पर्ची मांगी परन्तु उसने मुझे पर्ची देने से मना करते हुए पहले पर्ची ख़तम हो गया बताया । कथित तौर पर मिले जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़े-बड़े किसानो का फोन के माध्यम से काम हो जाता है वही बैंक कर्मियों के साथ क्षेत्र के कुछ रसुखदार और बड़े किसानो का जान पहचान हो चूका है कुछ यहां के कर्मी लोकल होने के वजह से जान पहचान के लोग है उनका काम जाते ही हो जाता है और बहुत सारे किसानो से 200-400₹ लेकर उनका काम जल्दी कर देते है जबकि यहां अनजान गरीब किसान सूबा से रात तक लाइन मे लगे रहते है । किसान ने अपना खाता की राशि चेक करने कहा जिसकी खाते की पैसा का जानकारी मिल जाता लेकिन राजीव दड़सेना द्वारा बताया गया कि आज बैलेंस चेक नहीं होगा कल आना हम किसानों को इतनी भारी असुविधा हो रही है जिला सहकारी बैंक सरसींवा से कि हम अपने मेहनत के पैसे को लेने के लिए इतने तरस रहे हैं सुबह 7:00 से लेकर लाइन में लगे लगे रात को 8:00 बजे तक पैसा नहीं मिल पाता अब हम किसके आगे अपनी गुहार लगाई शासन प्रशासन को 

Post Bottom Ad

ad inner footer