लोकसभा निर्वाचन से संबंधी सेक्टर अधिकारियों की हुई बैठक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 5, 2024

लोकसभा निर्वाचन से संबंधी सेक्टर अधिकारियों की हुई बैठक

 


जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर



*निर्वाचन संबंधी दायित्वों को पूरी जवाबदेही और गंभीरता के साथ निर्वहन करें-सीईओ श्री बिश्वरंजन

 

दंतेवाड़ा 04 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कहा गया कि निर्वाचन संबंधी दायित्वों को पूरी जवाबदेही और गंभीरता के साथ निर्वहन करें। इस दिशा में सेक्टर अधिकारियों की अहम भूमिका है। जो मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी से संबंधित जानकारी, मतदान सामग्री से संबंधित जानकारी, मतदान सामग्री सीलिंग एवं सील करने की सामग्रियों, मतदान के पूर्व तैयारी, मतदान के पूर्व तैयारी, मतदान दिवस के दिन मतदान के पूर्व तैयारी, मॉक पोल, ईव्हीएम एवं वीवीपैट को जोड़ना एवं सील करना, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, निविदत्त मतपत्र, अभ्याक्षेपित मत, सेविवर्गीय मतदाता, प्रवासी, अनिवासी मतदाता, डाकमत पत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, एएसडी, मतदान अधिकारी 1,2,3 के कार्य तथा मतदान समाप्ति एवं समाप्ति उपरांत के कार्य एवं सामग्री जमा करने के संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश दिये। 

बैठक में ग्रामीण विकास एवं स्थानीय निकायों के संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, आवागमन हेतु रूट सहित मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था की जाये।

Post Bottom Ad

ad inner footer